पुलिस प्रशासन के पक्षपातपूर्ण रवईये की वजह से पिछले 22 महीने से बिना वजह जेल में बंद 04 हिंदू नेताओं की अविलंब रिहाई सहित अन्य मांगों के संबंध में


फगवाड़ा : (ध्रुव कलूचा) जनरल समाज और हिंदू समाज की ओर से बंगा रोड पर धरना लगाया गया। उन्होने कहा कि 13 अप्रैल 2018 की रात फगवाड़ा में हुई गोलीकांड की घटना के मामलें में फगवाड़ा पुलिस का रवईया हिंदू समाज के प्रति पक्षपातपूर्ण चला आ रहा है। इस मामले में पुलिस ने क्रास केस दर्ज किया था। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों को जहां आश्र्यजनक रूप से क्लीन चिट दी गई वहीं हिंदू समाज से संबंधित हमारे परिवारिक सदस्यों इन्द्रजीत करवल, दीपक भारद्वाज, राजू चहल तथा शिवी बत्ता को बिना वजह जेल में बंद रखा हुआ है। पुलिस जांच के नाम पर मामले को लटकाती आ रही है। कोर्ट में चालान तक पेश नहीं किया जा रहा। फोरैंसिक जांच में सिद्ध हो चुका है कि जिस गोली से युवक की मृत्यु हुई थी वह उक्त चारों में से किसी भी व्यक्ति के लाईसेंसी हथियार से नहीं चलाया गया। यह भी स्पष्ट नहीं कि हत्या किस पक्ष द्वारा चलाई गोली से हुई क्योंकि एफ.आई.आर. में स्पष्ट अंकित है कि गोलीबारी दोनों तरफ से हुई थी। उन्होनें यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन जानबूझ कर उक्त चारों व्यक्तियों की जमानत में रूकावट डाल रहा है। हद तो यह है कि माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में फगवाड़ा पुलिस के एक अधिकारी ने झूठा शपथपत्र देकर हमारे परिवारिक सदस्यों को अपराधिक प्रवृति का बताया है जिससे हम बेहद आहत है हम सभी कानून का सम्मान करने, देश की एकता, अखण्डता के लिये काम करने वाले नागरिक है। उक्त चारों व्यक्तियों पर पूर्व में दर्ज हुए सभी मुकद्दमे भी अंतत: रद्द हुए अथवा बाईज्जत बरी किया गया। अंत: हम आपसे मांग करते है कि हिंदू समाज के उक्त चार व्यक्तियों की अविलंब रिहाई को सुनिश्रित किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

ਅੱਜ ਅੰਗਹੀਣ ਅਤੇ ਬਲਾਈਂਡ ਯੂਨੀਅਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਹੰਗਾਮੀ ਮੀਟਿੰਗ ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਗੁਰਵੇਲ ਸਿੰਘ ਪੱਧਰੀ ਕਲਾਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਹੋਈ

फगवाड़ा में सिर्फ विकास की राजनीति,आपसी भाईचारे की कायमी के लिए करेंगे काम-धालीवाल - लोग सुचेत है तथा अब पर्ची व पर्चे की राजनीति खत्म करने का दौर आ गया -फगवाड़ा शहर में 1 करोड़ 75 लाख रुपए से सडक़ो का काम शुरु,धालीवाल ने किए उदघाटन

ਕਪੂਰਥਲਾ ਜਿਲ੍ਹੇ ਵਿਚ ਨਵੀਆਂ ਪਾਬੰਦੀਆਂ ਲਾਗੂ ਗੈਰ ਜ਼ਰੂਰੀ ਵਸਤਾਂ ਦੀਆਂ ਸਾਰੀਆਂ ਦੁਕਾਨਾਂ ਰਹਿਣਗੀਆਂ ਬੰਦ ਕਾਰ, ਟੈਕਸੀ ਵਿਚ ਕੇਵਲ 2 ਵਿਅਕਤੀ ਕਰ ਸਕਣਗੇ ਸਫਰ 10 ਲੋਕਾਂ ਤੋਂ ਵੱਧ ਦਾ ਇਕੱਠ ਨਹੀਂ ਹੋਵੇਗਾ ਧਾਰਮਿਕ ਅਸਥਾਨ ਰੋਜ਼ਾਨਾ ਸ਼ਾਮ 6 ਵਜੇ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਬੰਦ ਹੋਣਗੇ ਸਰਕਾਰੀ ਦਫਤਰ ਤੇ ਬੈਂਕ 50 ਫੀਸਦੀ ਸਮਰੱਥਾ ਨਾਲ ਕੰਮ ਕਰਨਗੇ