अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति ने की पालघाट घटना की निंदा संतों की लिंचिंग का दाग उद्धव ठाकरे सरकार के माथे से न मिटने वाला कलंक : मन्नु प्रभाकर * सभी आरोपियों को मिले फांसी की सजा : सतविन्द्र बिट्टू

फगवाड़ा 23 अप्रैल (पवन पिंका) अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति ने महाराष्ट्र के पालीघाट में दो साधुओं की गाड़ी चालक सहित भीड़ द्वारा निर्ममता पूर्वक पीट-पीट कर की गई हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे क्रूरता की सीमा से परे बताया है। आज यहां बातचीत में समिति के प्रदेश सचिव मन्नु प्रभाकर जिला चेयरमैन हरिओम शर्मा लवली, फगवाड़ा उप प्रधान सतविन्द्र सिंह बिट्टू के अलावा अखिल भारतीय हिन्दू स्टूडेंट फैडरेशन के जिला प्रधान रजत भारद्वाज व प्रवेश कुमार ने कहा कि यह साधु हत्याकांड महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे गठबंधन के माथे पर लगा वह कलंक है जो कभी मिट नहीं सकेगा। मन्नु प्रभाकर ने कहा कि भारत में साधु संप्रदाय को भगवान तुल्य माना जाता है लेकिन अफसोस की बात है कि भीड़ ने बड़ी बेरहमी से दो साधुओं सहित तीन लोगों को पीट-पीट कर मार डाला लेकिन उद्धव ठाकरे सरकार ने मामले का वीडियो वायरल होने तक चुप्पी साधे रखी और तथाकथित सैकुलर गैंग मूंह में दहीं जमा कर बैठा है। वहीं हरिओम शर्मा लवली एवं रजत भारद्वाज ने कहा कि हिन्दू समाज संतों की हत्या के पाप को कभी क्षमा नहीं करेगा। इस दुख की घड़ी में अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति और हिन्दू स्टूडैंट फैडरेशन नागा साधुओं के साथ डट कर खडे हैं। सतविन्द्र सिंह बट्टू ने घटना के सभी आरोपियों के लिये फांसी की सजा की मांग की ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का दुस्साहस करने की कल्पना भी न कर सके। इस अवसर पर जोनी घाना, राकेश काली, विजय गोबिंदपुरा, रणजीत जीता आदि के अलावा समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

ਅੱਜ ਅੰਗਹੀਣ ਅਤੇ ਬਲਾਈਂਡ ਯੂਨੀਅਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਹੰਗਾਮੀ ਮੀਟਿੰਗ ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਗੁਰਵੇਲ ਸਿੰਘ ਪੱਧਰੀ ਕਲਾਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਹੋਈ

ਕੋਰੋਨਾ ਸਬੰਧੀ ਨਵੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਦੀ ਉਲੰਘਨਾ ਕਰਨ ਤੇ ਲਾਜ਼ਮੀ ਹੋਵੇਗੀ ਐਫ.ਆਈ.ਆਰ-ਡੀ.ਸੀ ਪੂਰੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਧਾਰਾ 144 ਲਗਾ ਕੇ ਪੰਜ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਤੋਂ ਵੱਧ ਇਕੱਠ ਤੇ ਰੋਕ ਪੁਲਿਸ ਅਤੇ ਸਿਵਲ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦੀਆਂ ਸਾਂਝੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਅਨਲਾਕ-2 ਤਹਿਤ ਜਾਰੀ ਹਦਾਇਤਾਂ ਲਾਗੂ ਹੋਣਾ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣਗੀਆਂ

फगवाड़ा में सिर्फ विकास की राजनीति,आपसी भाईचारे की कायमी के लिए करेंगे काम-धालीवाल - लोग सुचेत है तथा अब पर्ची व पर्चे की राजनीति खत्म करने का दौर आ गया -फगवाड़ा शहर में 1 करोड़ 75 लाख रुपए से सडक़ो का काम शुरु,धालीवाल ने किए उदघाटन