विधायक धालीवाल ने शुरु करवाया गरीब परिवारों को कैप्टन सरकार द्वारा भेजे राशन का वितरण, फगवाड़ा में बटेंगी राशन की पंद्रह हजार थैलियां

फगवाड़ा 9 अप्रैल (पवन पिंका) कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए पिछले पंद्रह दिनों से लॉकडाऊन कफ्र्यू का सामना कर रहे गरीब जरूरतमंद परिवारों को राहत देते हुए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार की ओर से फगवाड़ा सब-डिवीजन में बाँटने के लिए भेजे गए राशन को बांटने के काम का आज हलका विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल ने एडीसी फगवाड़ा राजीव वर्मा तथा एसडीएम गुरविन्द्र सिंह जौहल की उपस्थिति में सांयकाल शुभारंभ करवाया। इससे पहले उन्होंने दिन में शहर में वार्ड प्रतिनिधियों के अलावा गांव माणक, वाहद, ब्रह्मपुर, चैड़, बलालों, पंडोरी, ढक पंडोरी, बिशनपुर, वजीदोवाल, फतेहगढ़, खलवाड़ा कालोनी, खलवाड़ा आदि में सरपंचों व पंचों से भेंट करके जरूरतमंद परिवारों की सूचना प्राप्त की। विधायक धालीवाल ने ब्लाक समिति चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई, मार्किट कमेटी चेयरमैन नरेश भारद्वाज, उप चेयरमैन जगजीवन खलवाड़ा, ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा शहरी प्रधान संजीव बुग्गा, देहाती प्रधान दलजीत राजू दरवेश पिंड के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद वरमानी एवं साबी वालिया की उपस्थिति में बताया कि पहले स्मार्ट कार्ड धारकों को तत्काल मदद देते हुए गेहूँ की बाँट की गई थी और अब पंद्रह हज़ार राशन की थैलियाँ हर गरीब ज़रूरतमन्द तक पहुँचाने की रणनीति तैयार कर लिए गई है। हरेक गाँव व शहर के हर वार्ड में पूरी पारदर्शिता के साथ यह राशन की थैलियाँ बांटी जाएंगी। विधायक धालीवाल ने कहा कि इस मुश्किल समय में कैप्टन सरकार लोगों के दुख-सुख में साथ खड़ी है। किसी को भी दैनिक उपभोग की जरूरी सामग्री से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा। इस अवसर पर पार्षद जतिन्द्र वरमानी, पदमदेव सुधीर, दर्शन लाल धर्मसोत, रामपाल उप्पल, मनीष प्रभाकर, बंटी वालिया, मार्किट कमेटी मैंबर जगजीत बिट्टू, विक्की वालिया, मनीष प्रभाकर, अविनाश गुप्ता बाशी,  ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा के पूर्व शहरी प्रधान गुरजीत पाल वालिया, सुखविन्दर सिंह रानीपुर, कमल धालीवाल, अर्जुन सुधीर, हनी धालीवाल, बोबी वोहरा बंटी शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

ਅੱਜ ਅੰਗਹੀਣ ਅਤੇ ਬਲਾਈਂਡ ਯੂਨੀਅਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਹੰਗਾਮੀ ਮੀਟਿੰਗ ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਗੁਰਵੇਲ ਸਿੰਘ ਪੱਧਰੀ ਕਲਾਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਹੋਈ

ਕਪੂਰਥਲਾ ਜਿਲ੍ਹੇ ਵਿਚ ਨਵੀਆਂ ਪਾਬੰਦੀਆਂ ਲਾਗੂ ਗੈਰ ਜ਼ਰੂਰੀ ਵਸਤਾਂ ਦੀਆਂ ਸਾਰੀਆਂ ਦੁਕਾਨਾਂ ਰਹਿਣਗੀਆਂ ਬੰਦ ਕਾਰ, ਟੈਕਸੀ ਵਿਚ ਕੇਵਲ 2 ਵਿਅਕਤੀ ਕਰ ਸਕਣਗੇ ਸਫਰ 10 ਲੋਕਾਂ ਤੋਂ ਵੱਧ ਦਾ ਇਕੱਠ ਨਹੀਂ ਹੋਵੇਗਾ ਧਾਰਮਿਕ ਅਸਥਾਨ ਰੋਜ਼ਾਨਾ ਸ਼ਾਮ 6 ਵਜੇ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਬੰਦ ਹੋਣਗੇ ਸਰਕਾਰੀ ਦਫਤਰ ਤੇ ਬੈਂਕ 50 ਫੀਸਦੀ ਸਮਰੱਥਾ ਨਾਲ ਕੰਮ ਕਰਨਗੇ

फगवाड़ा में सिर्फ विकास की राजनीति,आपसी भाईचारे की कायमी के लिए करेंगे काम-धालीवाल - लोग सुचेत है तथा अब पर्ची व पर्चे की राजनीति खत्म करने का दौर आ गया -फगवाड़ा शहर में 1 करोड़ 75 लाख रुपए से सडक़ो का काम शुरु,धालीवाल ने किए उदघाटन