पंजाब यंग पीस कौंसिल (पँ) द्वारा पुलिस अधिकारियों का सम्मान -कोरोना दौरान बेहतरीन व ईमानदारी से डयूटी कर शहर को बचाया पुलिस ने-अश्वनी कोहली

फगवाड़ा 20 मई (ध्रुव कलूचा) पंजाब के ए.डी.जी.पी. संजीव कालड़ा की सरप्रस्ती में चलने वाली पंजाब यंग पीस कौंसिल (पँ) द्वारा कोरोना महामारी दौरान बेहतरीन व ईमानदारी से डयूटी करने वाले पुलिस अधिकारियो का सम्मान करने हेतु एक सादे समागम का अयोजन किया गया। जिसके मुख्यातिथि एसपी फगवाड़ा मनविंदर सिंह थे तथा अध्यक्षता कौंसिल सरप्रस्त अश्वनी कोहली ने की। समागम में सबसे पहले कोरोना कफ्र्यु दौरान एक महिला जिसकी लडक़ी की शादी थी का पर्स जिसमें एक लाख रुपए थे,फगवाड़ा में गिर गया था। जोकि फगवाड़ा ट्रैफिक विभाग के अधिकारी एएसआई सुरिंदर सिंह,एएसआई अमरजीत सिंह को सडक़ पर गिरा मिला। जिसकी सूचना ट्रैफिक विभाग के प्रभारी इंसपैक्टर रणजीत विरदी को दी गई। जिन्होंने सूचना पुलिस उच्चाधिकारियों को देते हुए गिरा हुआ पर्स सबंधित महिला द्वारा बेहद हताश हालत में पुछताछ करते हुए नाके पर पहुंचने पर तीनों पुलिस अधिकारियों ने वापिस कर  ईमानदारी का परिचय दिया। कौंसिल ने उनकी ईमानदारी का सम्मान करते हुए इंसपैक्टर रणजीत विरदी,एएसआई सुरिंदर सिंह,एएसआई अमरजीत सिंह को सम्मानित किया। इसके साथ ही कौंसिल सदस्यों ने कोरोना महामारी में डयूटी दौरान जनसेवा की भावना व कर्मठता का परिचय देते हुए अपनी तथा अपने परिवार की परवाह न करते फगवाड़ा शहर की बेहतर तथा निरंतर सेवा के लिए फगवाड़ा के एसपी मनविंदर सिंह,डीएसपी सुरिंदर चांद,सिटी थाना प्रभारी इंसपैक्टर ओंकार सिंह बराड़ को  बतौर कोरोना योद्दा सम्मानित किया। इस मौके एसपी मनविंदर सिंह ने पुलिस विभाग की ओर से कौंसिल सदस्यों का अभार व्यक्त  करते हुए कहा कि इस सम्मान के लिए वो कौंसिल के प्रयास की सराहना करते है। उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस की पूरी टीम शहर तथा शहर वासियो की सुरक्षा के लिए पूरी तनदेही से काम कर रही है तथा आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान उनको शहरवासियों का पूर्ण सहयोग तथा प्यार मिलता रहा है,जिसको वो हमेशा याद रखेंगे। कौंसिल सरप्रस्त अश्वनी कोहली व कौंसिल संस्थापक अश्वनी दसौड़ ने कहा कि शहर व शहरवासियों की सुरक्षा में तैनात तथा दिन रात एक करने लिए इनका सम्मान करते हुए कौंसिल सदस्य खुद्द को सम्मानित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि पुलिस के ईमानदार प्रयासों के चलते फगवाड़ा शहर आज बचा हुआ है। फगवाड़ा की जनता को भी इनका सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर  कौंसिल डायरैक्टर रछपाल सिंह भट्टी,जोगिंदर पाल भोली,रामचंद्र सिंह,गगन राजपुरोहित,चंद्रमोहन गुलाटी, संजय सिंह, जसपाल सिंह,कौंसिल अध्यक्ष नवरीत सिंह सचदेवा,रमेश खन्ना,राजेश हैप्पी,मधु सूदन दसौड़,अनिरुद्द दसौड़,राकेश कुमार,गुमान सिंह राजपुरोहित,डा. जीत लाल सरोच,एएसआई प्रवेश रानी आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

ਅੱਜ ਅੰਗਹੀਣ ਅਤੇ ਬਲਾਈਂਡ ਯੂਨੀਅਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਹੰਗਾਮੀ ਮੀਟਿੰਗ ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਗੁਰਵੇਲ ਸਿੰਘ ਪੱਧਰੀ ਕਲਾਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਹੋਈ

ਕਪੂਰਥਲਾ ਜਿਲ੍ਹੇ ਵਿਚ ਨਵੀਆਂ ਪਾਬੰਦੀਆਂ ਲਾਗੂ ਗੈਰ ਜ਼ਰੂਰੀ ਵਸਤਾਂ ਦੀਆਂ ਸਾਰੀਆਂ ਦੁਕਾਨਾਂ ਰਹਿਣਗੀਆਂ ਬੰਦ ਕਾਰ, ਟੈਕਸੀ ਵਿਚ ਕੇਵਲ 2 ਵਿਅਕਤੀ ਕਰ ਸਕਣਗੇ ਸਫਰ 10 ਲੋਕਾਂ ਤੋਂ ਵੱਧ ਦਾ ਇਕੱਠ ਨਹੀਂ ਹੋਵੇਗਾ ਧਾਰਮਿਕ ਅਸਥਾਨ ਰੋਜ਼ਾਨਾ ਸ਼ਾਮ 6 ਵਜੇ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਬੰਦ ਹੋਣਗੇ ਸਰਕਾਰੀ ਦਫਤਰ ਤੇ ਬੈਂਕ 50 ਫੀਸਦੀ ਸਮਰੱਥਾ ਨਾਲ ਕੰਮ ਕਰਨਗੇ

फगवाड़ा में सिर्फ विकास की राजनीति,आपसी भाईचारे की कायमी के लिए करेंगे काम-धालीवाल - लोग सुचेत है तथा अब पर्ची व पर्चे की राजनीति खत्म करने का दौर आ गया -फगवाड़ा शहर में 1 करोड़ 75 लाख रुपए से सडक़ो का काम शुरु,धालीवाल ने किए उदघाटन