एडीसी. राजीव वर्मा ने शुरु करवाया डड्डल मोहल्ला की मुख्य सडक़ के पुनर्निर्माण का काम * पूर्व पार्षद जतिन्द्र वरमानी ने जताया विधायक धालीवाल का आभार

फगवाड़ा 29 जुलाई (ध्रुव कलूचा) शहर के वार्ड नंबर 13 स्थित डड्डल मोहल्ला की मुख्य सडक़ के पुनर्निर्माण का काम आज एडीसी कम कमीश्रर नगर निगम फगवाड़ा श्री राजीव वर्मा द्वारा शुरु करवाया गया। उन्होंने बताया कि सडक़ निर्माण पर करीब 19 लाख रुपए खर्च होंगे। उन्होंने काम को शीघ्र निपटाने का निर्देश भी संबंधित ठेकेदार को दिया। इस दौरान पूर्व वार्ड पार्षद जतिन्द्र वरमानी ने बताया कि काफी सालों से इस सडक़ को दोबारा नहीं बनाया गया है जिससे सडक़ में काफी गड्ढे थे। यह सडक़ निम्मावाला चौक क्षेत्र को पलाही गेट सहित काफी मोहल्लों से जोड़ती है इसलिए यह काफी व्यस्त सडक़ है लेकिन इसकी हालत खराब होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया कि हलका विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल के प्रयास से अब यह सडक़ बन रही है जिसके लिये वे समूह वार्ड वासियों की ओर से विधायक धालीवाल का आभार प्रकट करते हैं। इसके अलावा उन्होंने वार्ड के विकास संबधी अन्य प्रोजैक्टों संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि विधायक धालीवाल के आशीर्वाद से करवलां मोहल्ला व डड्डल मोहल्ला की गलियों के काम का 10 लाख रुपए का टैंडर लग चुका है जबकि पलाही गेट स्थित टूटियां वाला गुरुद्वारा के सामने नाले की मुरम्मत के लिये भी 14 लाख रुपए का टैंडर लगाया गया है। बहुत जल्दी यह काम करवा दिये जाएंगे। पूरे वार्ड को एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईटें लगा कर जगमग किया जा चुका है। इस अवसर पर मार्किट कमेटी चेयरमैन नरेश भारद्वाज, वरिष्ठ नेता विनोद वरमानी, पूर्व पार्षद मनीष प्रभाकर, पदमदेव सुधीर, विक्की सूद, संजीव बुग्गा, रामपाल उप्पल, तजिन्द्र बावा, केवल सिंह, मनजीत सिंह, कुलविन्द्र सिंह भाटिया, अमित कक्कड़, सुनील खुराना, रवि वरमानी, अवतार सिंह वालिया, भोला, सुरिन्द्र पाल, बलराम खुराना, विपन खुराना, दर्शन सिंह, गुरिन्द्रपाल सिंह वालिया, संजीव भटारा, राजन शर्मा, जयगोपाल वधावन, गुरदीप चावला, ठेकेदार इकबाल, ईश अरोड़ा, दीपक कुमार, चमन लाल, तरसेम लाल कलूचा, सुदर्शन बहल, अजय छाबड़ा आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

ਅੱਜ ਅੰਗਹੀਣ ਅਤੇ ਬਲਾਈਂਡ ਯੂਨੀਅਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਹੰਗਾਮੀ ਮੀਟਿੰਗ ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਗੁਰਵੇਲ ਸਿੰਘ ਪੱਧਰੀ ਕਲਾਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਹੋਈ

फगवाड़ा में सिर्फ विकास की राजनीति,आपसी भाईचारे की कायमी के लिए करेंगे काम-धालीवाल - लोग सुचेत है तथा अब पर्ची व पर्चे की राजनीति खत्म करने का दौर आ गया -फगवाड़ा शहर में 1 करोड़ 75 लाख रुपए से सडक़ो का काम शुरु,धालीवाल ने किए उदघाटन

ਕੋਰੋਨਾ ਸਬੰਧੀ ਨਵੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਦੀ ਉਲੰਘਨਾ ਕਰਨ ਤੇ ਲਾਜ਼ਮੀ ਹੋਵੇਗੀ ਐਫ.ਆਈ.ਆਰ-ਡੀ.ਸੀ ਪੂਰੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਧਾਰਾ 144 ਲਗਾ ਕੇ ਪੰਜ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਤੋਂ ਵੱਧ ਇਕੱਠ ਤੇ ਰੋਕ ਪੁਲਿਸ ਅਤੇ ਸਿਵਲ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦੀਆਂ ਸਾਂਝੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਅਨਲਾਕ-2 ਤਹਿਤ ਜਾਰੀ ਹਦਾਇਤਾਂ ਲਾਗੂ ਹੋਣਾ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣਗੀਆਂ