आज का किसानों का रोष मोदी सरकार की जड़े हिला कर रख देगा-बलविंदर सिंह धालीवाल विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल के नेतृत्व में किसान धरने में शामिल हुए फगवाड़ा के कांग्रेसी





फगवाड़ा 25 सितंबर (ध्रुव कलूचा) फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटार्यड आईएएस) ने कहा कि देश में केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाही से काम लेकर जब्री किसान विरोधी बिलों को किसान भलाई बिल बता कर संसद में पास कर अपने पुंजीपति दोस्तों को लाभ पहुंचाना चाहती हैे तथा देश के अन्न दाता को अपनी ही धरती पर बंधुआ मजदूर बना कर रखना चाहती है। वे आज फगवाड़ा दाना मंडी से जीटी रोड पर काले कानूनो के खिलाफ किसानों व भाईचारक जत्थेबंदियो द्वारा लगाए गए धरने में शामिल होने से पहले कांग्रेस के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं को संबोधन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मंडीकरण के रिवायती ढांचे को तहस नहस करना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब किसानों को रोह को देखते हुए एमएसपी जारी रखने की बात कह रही है,पर पहले बताए कि पहले एक दो फसलों को छोड़ कर किसानों को अपनी फसलों पर क्या एमएसपी मिल रही है। धालीवाल ने कहा कि केंद्र के नादरशाही व्यवहार के चलते देश के किसान क्या, एक एक पंजाबी दुकानदार,श्रमिक,आढ़ती,समाजिक जत्थेंबंदिया बिना किसी राजसी भेदभाव से उपर उठ कर आज कालों कानूनों को खिलाफ सडक़ो पर है। सब कुछ करवाने के बाद अकाली इस्तीफे की नौैंटकी कर लोगो में अपनी लाज बचाने में लगे है तथा भाजपा का एक भी नेता भीड़ के बीच मुंह दिखाने के काबिल नही रहा,भाजपा का का किसान विरोधी रवैय्या तथा किसानों का रोष एनडीए के कफन में आखिरी कील साबित होगा। अभी भी समय है कि मोदी सरकार अपनी हरकतो से बाज आए तथा किसानों के दुख दर्द समझे,अन्यथा देश का किसान तख्त पलट कर रख देगा। इस मौके पर  मार्किट कमेटी चेयरमैन नरेश भारद्वाज,ब्लाक समिति चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई,विनोद वरमानी,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजीव बुगगा,पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गुरजीत पाल वालिया,सुखमिदंर सिंह रानीपुर,बलजीत भुल्लाराई,अमनदीप सिंह,अमरजीत गभरु,पूर्व पार्षद दर्शन धर्मशोत,प्रेम सरोए,तरलोक सिंह नामधारी,बिल्ला बोहानी,गुरदीप गरेवाल,पूर्व पार्षद जतिंदर वरमानी,राम पाल उप्पल,मनीष प्रभाकर,रविंदर संधु, विक्की सूद,अमरजीत सिंह, संजीव भटारा, काला सरपंच मेहड़ू, हैप्पी सरपंच लखपुर,कालू रानीपुर ब्लाक समिति सदस्य,रिंकु वालिया,रिक्की वालिया,तीर्थ महेड़ू पंच,अमरीक सिंह सीकरी,हरदीप सिंह नरूड़,नंद लाल खेड़ा,विक्की वालिया, आदि मौैजूद थे। सभी कांग्रेस जत्थे के रुप में नरेंदर मोदी किसान विरोधी के नारे लगाते हुए धरने में शामिल हुए तथा मांग की काले कानून शीघ्र रद्द करे सरकार यां फिर गद्दी छोडऩे को तैयार रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ਅੱਜ ਅੰਗਹੀਣ ਅਤੇ ਬਲਾਈਂਡ ਯੂਨੀਅਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਹੰਗਾਮੀ ਮੀਟਿੰਗ ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਗੁਰਵੇਲ ਸਿੰਘ ਪੱਧਰੀ ਕਲਾਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਹੋਈ

ਕੋਰੋਨਾ ਸਬੰਧੀ ਨਵੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਦੀ ਉਲੰਘਨਾ ਕਰਨ ਤੇ ਲਾਜ਼ਮੀ ਹੋਵੇਗੀ ਐਫ.ਆਈ.ਆਰ-ਡੀ.ਸੀ ਪੂਰੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਧਾਰਾ 144 ਲਗਾ ਕੇ ਪੰਜ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਤੋਂ ਵੱਧ ਇਕੱਠ ਤੇ ਰੋਕ ਪੁਲਿਸ ਅਤੇ ਸਿਵਲ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦੀਆਂ ਸਾਂਝੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਅਨਲਾਕ-2 ਤਹਿਤ ਜਾਰੀ ਹਦਾਇਤਾਂ ਲਾਗੂ ਹੋਣਾ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣਗੀਆਂ

फगवाड़ा में सिर्फ विकास की राजनीति,आपसी भाईचारे की कायमी के लिए करेंगे काम-धालीवाल - लोग सुचेत है तथा अब पर्ची व पर्चे की राजनीति खत्म करने का दौर आ गया -फगवाड़ा शहर में 1 करोड़ 75 लाख रुपए से सडक़ो का काम शुरु,धालीवाल ने किए उदघाटन