फगवाड़ा के बंगा रोड पर स्थित एक मोबाईल शाप की दुकान के मालिक पर दो मोटरसाईकल सवार युवकों ने गोलियों चला दी



फगवाड़ा : (ध्रुव कलूचा/गुलशन बतरा) फगवाड़ा के बंगा रोड पर जहां पर श्मशानघाट के सामने स्थित पर एक मोबाईल शाप की दुकान के मालिक पर दो मोटरसाईकल सवार युवकों ने गोलियों चला दी, जिसके चलते दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ईलाज़ के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जिस बारे में दुकान मालिक ने बताया कि वो दुकान पर बैठा था इस दौरान दो नौज़वान चार्जर लेने आए जब उनकी डिमांड पर लड़की चार्जर निकालने लगी तो उन्होंने उस पर गोलियां चला दी। गौर हो कि ज़िस जगह पर गोली चली है वहां से मात्र कुछ ही दूरी पर फगवाड़ा की पीसीआर पुलिस का कार्यालय भी है। जिस से पीसीआर टीम पर भी सवालिया चिन्ह लगता है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

ਅੱਜ ਅੰਗਹੀਣ ਅਤੇ ਬਲਾਈਂਡ ਯੂਨੀਅਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਹੰਗਾਮੀ ਮੀਟਿੰਗ ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਗੁਰਵੇਲ ਸਿੰਘ ਪੱਧਰੀ ਕਲਾਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਹੋਈ

फगवाड़ा में सिर्फ विकास की राजनीति,आपसी भाईचारे की कायमी के लिए करेंगे काम-धालीवाल - लोग सुचेत है तथा अब पर्ची व पर्चे की राजनीति खत्म करने का दौर आ गया -फगवाड़ा शहर में 1 करोड़ 75 लाख रुपए से सडक़ो का काम शुरु,धालीवाल ने किए उदघाटन

ਕੋਰੋਨਾ ਸਬੰਧੀ ਨਵੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਦੀ ਉਲੰਘਨਾ ਕਰਨ ਤੇ ਲਾਜ਼ਮੀ ਹੋਵੇਗੀ ਐਫ.ਆਈ.ਆਰ-ਡੀ.ਸੀ ਪੂਰੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਧਾਰਾ 144 ਲਗਾ ਕੇ ਪੰਜ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਤੋਂ ਵੱਧ ਇਕੱਠ ਤੇ ਰੋਕ ਪੁਲਿਸ ਅਤੇ ਸਿਵਲ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦੀਆਂ ਸਾਂਝੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਅਨਲਾਕ-2 ਤਹਿਤ ਜਾਰੀ ਹਦਾਇਤਾਂ ਲਾਗੂ ਹੋਣਾ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣਗੀਆਂ