लायन रणजीत मल्हन के पिता की बरसी पर लायँस क्लब फगवाड़ा सर्विस ने लगाया लंगर बुर्जगों की याद में जरुरतमंद लोगो की मदद भगवान की सेवा व भक्ति से भी कई गुणा बड़ी-लायन खडक़ा बुर्जगो की याद में इस तरह के सेवा कार्य हम सब के लिए प्रेरणादायी-रणजीत मल्हन


फगवाड़ा 26 नवंबर (ध्रुव कलूचा) लायन डिस्ट्रिकट 321-डी में इलैवन स्टार गोल्ड क्लब के तौर पर निवाजी गई लायँस क्लब फगवाड़ा सर्विस फगवाड़ा द्वारा  पीआरओ रणजीत मल्हन के आदरणीय स्वर्गीय पिता श्री प्रकाश चंद मल्हन की पुण्य तिथि मल्हन परिवार द्वारा पर लायन अध्यक्ष इंद्रजीत पनेसर की अध्यक्षता में श्री गुरु नानक नेत्रहीन व वृद्द आश्रम,नंगल सपरोड़ जीटी रोड फगवाड़ा में लगाया गया। जिसमें लायँस डिस्ट्रिकट 321-डी के गर्वनर हरदीप खडक़ा व उनके साथ लायन जीएमटी लायन बलराज कुमार, डिस्ट्रिकट पीआरओ लायन तरलोक सिंह भमरा विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
 इस मौके सभी लायन सदस्य व उनके परिवारिक सदस्यों ने भाग लिया तथा लंगर में सेवा की। सभी लायन सदस्यों ने आदरणीय पिता प्रकाश चंद जी को  श्रद्दा सुमन भेंट करते हुए उनको नमन किया। इस मौके पर पीआरओ लायन रणजीत मल्हन के अलावा लायन अजय भगत,लायन अश्वनी शर्मा,लायन मोहित शिंगारी,लायन गगनदीप सिंह,लायन चरणजीत सिंह, सिद्दार्थ,हरप्रीत कौर,प्रीतपाल सिंह,राहुल,प्रतिभा गांगर,गौरव सिंगला, ,लायन कुलविंदर बसरा आदि मौजूद थे। लायन रणजीत मल्हन ने कहा कि अपने बुर्जगो की याद में इस तरह के सेवा कार्य हम सब के लिए प्रेरणादायी है तथा आने वाली पीढ़ी के अपने बर्जुगों के लिए सत्कार की भावना पैदा करने में सहायी सिद्द होते है। लायन गर्वनर हरदीप खडक़ा ने इस आयोजन की सराहना करते कहा कि समाज सेवा के साथ साथ अपने बुर्जगों की याद में जरुरतमंद लोगो की मदद भगवान की सेवा व भक्ति से भी कई गुणा बड़ी है। इसकी कोई ओर मिसाल नही मिलती। उन्होंने लायँस कल्ब के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी तथा आदरणीय पिता जी को याद कर उनको श्रद्दासुमन भेंट किए।

Comments

Popular posts from this blog

ਅੱਜ ਅੰਗਹੀਣ ਅਤੇ ਬਲਾਈਂਡ ਯੂਨੀਅਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਹੰਗਾਮੀ ਮੀਟਿੰਗ ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਗੁਰਵੇਲ ਸਿੰਘ ਪੱਧਰੀ ਕਲਾਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਹੋਈ

ਕੋਰੋਨਾ ਸਬੰਧੀ ਨਵੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਦੀ ਉਲੰਘਨਾ ਕਰਨ ਤੇ ਲਾਜ਼ਮੀ ਹੋਵੇਗੀ ਐਫ.ਆਈ.ਆਰ-ਡੀ.ਸੀ ਪੂਰੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਧਾਰਾ 144 ਲਗਾ ਕੇ ਪੰਜ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਤੋਂ ਵੱਧ ਇਕੱਠ ਤੇ ਰੋਕ ਪੁਲਿਸ ਅਤੇ ਸਿਵਲ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦੀਆਂ ਸਾਂਝੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਅਨਲਾਕ-2 ਤਹਿਤ ਜਾਰੀ ਹਦਾਇਤਾਂ ਲਾਗੂ ਹੋਣਾ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣਗੀਆਂ

फगवाड़ा में सिर्फ विकास की राजनीति,आपसी भाईचारे की कायमी के लिए करेंगे काम-धालीवाल - लोग सुचेत है तथा अब पर्ची व पर्चे की राजनीति खत्म करने का दौर आ गया -फगवाड़ा शहर में 1 करोड़ 75 लाख रुपए से सडक़ो का काम शुरु,धालीवाल ने किए उदघाटन