शिव सेना ने किसान अंदोलन के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का पुतला जला कर जताया रोष अंबानी अडानी के हाथों कठपुतली बन कर किसानों को उनकी जमीनों में ही बंधुआ मजदूर बनाने पर तुली-गुरदीप सैनी


फगवाड़ा 16 दिसंबर (ध्रुव कलूचा) केंद्र दवारा किसानी संबंधी पास किए काले कानूनों के खिलाफ देश का अन्नदाता तीन महीनों से सडक़ो पर परेशान हो रहा है पर केंद्र की नादरशाही सरकार के कानों पर जूं नही सरक रही है। जिसको लेकर शिव सेना (बाल ठाकरे) ने सिटी कार्यालय रेलवे रोड पर एक रोष प्रदर्शन पंजाब के युवा उपाध्यक्ष रुपेश धीर व सिटी अध्यक्ष रमन शर्मा की अगुवाई में कर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का पुतला जलाया व रोष जाहिर कर नारेबाजी की। इस मौके प्रदेश सचिव गुरदीप सैनी विशेष रुप से उपस्थित हुए।
                 सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानी में सदीयों पुराने  आढ़ती सिस्टम को खत्म कर अपने पुंजीपती दोस्तों को लाभ पहुंचाने के लिए उनकी मनमर्जी के कानून बनाने में लगी है। जिसको शुरु से ही किसानों ने रद्द कर इसको किसानी का डैथ वारंट बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बात पर अड़ी है कि कानून किसानों की भलाई के लिए है,जब किसान जो केंद्र की कथित भलाई से परेशान होकर  अंदोलनरत है तथा ढाई तीन महीने से सडक़ो पर है। सैनी ने कहा कि असल में केंद्र सरकार के मंत्री जिनका किसानी से दूर दूर का बास्ता नही है तथा अंबानी अडानी के हाथो कठपुतली बन कर किसानों को उनकी जमीनों में ही बंधुआ मजदूर बनाने पर तुली है,जिसके चलते देश व्यापी अंदोलन चल रहा है तथा शिव सेना इस अंदोलन का समर्थन करती है व अपने किसान भाईयों के साथ है। सैनी ने कहा कि पंजाब भाजपा अपने नेता मोदी को असल तस्वीर दिखाए कि अगर किसानों की बात नही मानी तो सिर्फ पंजाब मेंं ही नही पूरे देश में किसान उनको उनकी औकात दिखा देंगे। सैनी ने कहा कि हैरानी की बात है कि पहली बार है केंद्र जिसका भला करना चाहने का दावा कर रहा है वहीं उस भले की मार से अपनी पीढ़ीयों को बचाने के लिए सर्द अंधेरी रातों में दिल्ली को घेरे बैठा है। उन्होंने कहा कि केंद्र अपनी हैंकड़बाजी से बाज आए। इस मौके पर कपूरथला से दीपक मदान जिला अध्यक्ष,संदीप पंडित जिला यूथ अध्यक्ष,बोबी,चाचा मोनु,दीवान,कमल सरोज, कमल गंगड़,शमशेर भारती, डैनी धीर, बलविंदर धर्मकोट, मनोहर धर्मकोट,विशाल कंडा, हरप्रीत,विकास,नवराही, बैबिट,हैप्पी,संदीप,अजीत,अरविंदर, मनी,अश्वनी चंबा,पुनीत साबी,रोहित,हैरी,गगनदीप,सन्नी जर्मन,दीप बसरा,अमन,अकाश,जतिंदर, नवदीप,पीयूष,सन्नी राजपूत आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

ਅੱਜ ਅੰਗਹੀਣ ਅਤੇ ਬਲਾਈਂਡ ਯੂਨੀਅਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਹੰਗਾਮੀ ਮੀਟਿੰਗ ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਗੁਰਵੇਲ ਸਿੰਘ ਪੱਧਰੀ ਕਲਾਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਹੋਈ

ਕਪੂਰਥਲਾ ਜਿਲ੍ਹੇ ਵਿਚ ਨਵੀਆਂ ਪਾਬੰਦੀਆਂ ਲਾਗੂ ਗੈਰ ਜ਼ਰੂਰੀ ਵਸਤਾਂ ਦੀਆਂ ਸਾਰੀਆਂ ਦੁਕਾਨਾਂ ਰਹਿਣਗੀਆਂ ਬੰਦ ਕਾਰ, ਟੈਕਸੀ ਵਿਚ ਕੇਵਲ 2 ਵਿਅਕਤੀ ਕਰ ਸਕਣਗੇ ਸਫਰ 10 ਲੋਕਾਂ ਤੋਂ ਵੱਧ ਦਾ ਇਕੱਠ ਨਹੀਂ ਹੋਵੇਗਾ ਧਾਰਮਿਕ ਅਸਥਾਨ ਰੋਜ਼ਾਨਾ ਸ਼ਾਮ 6 ਵਜੇ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਬੰਦ ਹੋਣਗੇ ਸਰਕਾਰੀ ਦਫਤਰ ਤੇ ਬੈਂਕ 50 ਫੀਸਦੀ ਸਮਰੱਥਾ ਨਾਲ ਕੰਮ ਕਰਨਗੇ

फगवाड़ा में सिर्फ विकास की राजनीति,आपसी भाईचारे की कायमी के लिए करेंगे काम-धालीवाल - लोग सुचेत है तथा अब पर्ची व पर्चे की राजनीति खत्म करने का दौर आ गया -फगवाड़ा शहर में 1 करोड़ 75 लाख रुपए से सडक़ो का काम शुरु,धालीवाल ने किए उदघाटन