विधायक धालीवाल से मिला सिटीजन राईटस फोरम का शिष्टमंडल फगवाड़ा को जिला बनाने की चालीस साल पुरानी मांग पर हो विचार : रमन नेहरा * शहरवासियों की प्रमुख मांगों संबंधी सौंपा ज्ञापन


फगवाड़ा 17 दिसंबर (ध्रुव कलूचा) सिटीजन राईट्स फोरम फगवाड़ा का एक शिष्टमंडल आज फोरम के प्रधान डा. जे.एस. विर्क की अध्यक्षता में हलका विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल से मिला। इस दौरान जहां फगवाड़ा को जिला बनाने की मांग को प्रमुखता से विधायक धालीवाल के समक्ष रखा गया वहीं शहर के विकास एवं समस्याओं संबंधी एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा गया। इस संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए फोरम महासचिव रमन नेहरा ने बताया कि फगवाड़ा नैशनल हाईवे नंबर वन पर स्थित एक उद्योगिक नगर है जिसने दुनिया के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान कायम की है लेकिन विडंबना यह है कि लाखों की आबादी वाले इस शहर तथा करीब 90 ग्रामीण इलाकों के लोगों को अपने जरूरी काम करवाने के लिये जिला जालंधर को पार करके करीब 45 कि.मी. दूर कपूरथला जाना पड़ता है जिसमें काफी समय नष्ट होता है। फगवाड़ा वासियों ने 1980 में इस मांग को उठाया था लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया। अत: सिटीजन राईट्स फोरम ने विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल के समक्ष इस मांग को प्रमुखता से रखा है। इसके अलावा शहरवासियों की मांग पर आडिटोरियम, मल्टी स्टोरी पार्किंग आदि का निर्माण भले ही हो गया है लेकिन इन ईमारतों का आम जनता को कोई विशेष लाभ नहीं हो रहा है इसलिए कार्पोरेशन को निर्देश दिया जाए कि करोड़ों रुपए से निर्मित इन ईमारतों का सही अर्थों में प्रयोग संभव बनाया जाए। उन्होंने बताया कि कार्पोरेशन की ईमारत खस्ता हाल है जिसके जीर्णोद्धार की जरूरत है। कोर्ट कांपलैक्स की नई ईमारत बनाने की मांग भी ज्ञापन में रखी गई है। क्योंकि मौजूदा तहसील परिसर में न तो साफ सफाई का ही उचित प्रबंध है व न टायलैट-वॉशरूम आम जनता के प्रयोग लायक हैं। फगवाड़ा में जो सरकारी लायब्रेरी थी उसे कार्पोरेशन के सियासी पदाधिकारियों के कार्यालयों में बदल दिया गया है इसलिए एक नई लायब्रेरी का निर्माण भी करवाने की मांग रखी गई है। इसके अलावा शहर की खस्ता हाल सडक़ों, वाटर सप्लाई, सीवरेज प्रणाली की दशा सुधारने, आवारा पशुओं तथा गली मोहल्लों में घूमने वाले कुत्तों से जनता की सुरक्षा जैसी अनेकों मांगे विधायक धालीवाल के समक्ष ज्ञापन पत्र में रखी गई जिन्हें उन्होंने गंभीरता से लेते हुए समुचित हल करवाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर डा. नरिन्द्र सिंह, सुशील मैनी व वरिष्ठ पत्रकार टी.डी. चावला भी शिष्टमंडल में शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

ਅੱਜ ਅੰਗਹੀਣ ਅਤੇ ਬਲਾਈਂਡ ਯੂਨੀਅਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਹੰਗਾਮੀ ਮੀਟਿੰਗ ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਗੁਰਵੇਲ ਸਿੰਘ ਪੱਧਰੀ ਕਲਾਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਹੋਈ

ਕੋਰੋਨਾ ਸਬੰਧੀ ਨਵੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਦੀ ਉਲੰਘਨਾ ਕਰਨ ਤੇ ਲਾਜ਼ਮੀ ਹੋਵੇਗੀ ਐਫ.ਆਈ.ਆਰ-ਡੀ.ਸੀ ਪੂਰੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਧਾਰਾ 144 ਲਗਾ ਕੇ ਪੰਜ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਤੋਂ ਵੱਧ ਇਕੱਠ ਤੇ ਰੋਕ ਪੁਲਿਸ ਅਤੇ ਸਿਵਲ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦੀਆਂ ਸਾਂਝੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਅਨਲਾਕ-2 ਤਹਿਤ ਜਾਰੀ ਹਦਾਇਤਾਂ ਲਾਗੂ ਹੋਣਾ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣਗੀਆਂ

फगवाड़ा में सिर्फ विकास की राजनीति,आपसी भाईचारे की कायमी के लिए करेंगे काम-धालीवाल - लोग सुचेत है तथा अब पर्ची व पर्चे की राजनीति खत्म करने का दौर आ गया -फगवाड़ा शहर में 1 करोड़ 75 लाख रुपए से सडक़ो का काम शुरु,धालीवाल ने किए उदघाटन