किसान आंदोलन की आड़ में हिन्दू आस्था पर चोट कुंठित मानसिकता की निशानी : मन्नु प्रभाकर * खालिस्तानी ताकतों पर लगाम कसे कैप्टन सरकार



फगवाड़ा 7 दिसंबर (ध्रुव कलूचा) अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति तथा हिन्दू स्टूडैंट फैडरेशन ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में कुछ लोग हिन्दुओं के प्रति अपनी कुंठित मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं जो सर्वथा निंदनीय है। हाल ही में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता एवं पंजाबी फिल्म अभिनेता योगराज सिंह द्वारा किसान आंदोलन के मंच से हिन्दुओं के बारे में की गई भद्दी टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हुए हिन्दु सुरक्षा समिति के प्रदेश सचिव मनु प्रभाकर, जिला चेयरमैन हरिओम शर्मा लवली तथा हिन्दू स्टूडैंट फैडरेशन के जिला प्रधान रजत भारद्वाज ने कहा कि योगराज सिंह अपना मानसिक संतुलन खो चुके प्रतीत होते हैं क्योंकि वे पहले भी हिन्दू समाज के प्रति आपत्तिजनक बातें करते रहे हैं। सरकारी खर्चे पर पागलखाने में योगराज सिंह का ईलाज करवाने की मांग के साथ उक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वे भूल गए हैं कि उन्हें व उनके पुत्र को जो ख्याति मिली है वह दुनिया भर के करोड़ों हिन्दुओं की बदौलत ही संभव हुई है। अगर देश का हिन्दू समाज न चाहता तो फिल्मों और क्रिकेट के जरिये दौलत-शोहरत से उनका घर न भरता। योगराज को सही इतिहास पढऩे की सलाह के साथ समिति पदाधिकारियों ने चिंतपुर्णी मार्ग चौहाल में लगे साईन बोर्ड पर चिंतपुर्णी वाली जगह शरारती तत्वों द्वारा कालिख से खालिस्तान जिंदाबाद लिखने की भी कड़ी निंदा की तथा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से पुरजोर मांग कर कहा कि इस तरह की हरकतों को अंजाम देकर हिन्दू-सिख भाईचारे में दरार डालने वाली खालिस्तान ताकतों को सख्ती से कुचला जाए। इस अवसर पर सुरक्षा समिति के फगवाड़ा प्रधान सूरज प्रकाश व उप प्रधान बिट्टू भमरा, कुश भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

ਅੱਜ ਅੰਗਹੀਣ ਅਤੇ ਬਲਾਈਂਡ ਯੂਨੀਅਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਹੰਗਾਮੀ ਮੀਟਿੰਗ ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਗੁਰਵੇਲ ਸਿੰਘ ਪੱਧਰੀ ਕਲਾਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਹੋਈ

ਕੋਰੋਨਾ ਸਬੰਧੀ ਨਵੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਦੀ ਉਲੰਘਨਾ ਕਰਨ ਤੇ ਲਾਜ਼ਮੀ ਹੋਵੇਗੀ ਐਫ.ਆਈ.ਆਰ-ਡੀ.ਸੀ ਪੂਰੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਧਾਰਾ 144 ਲਗਾ ਕੇ ਪੰਜ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਤੋਂ ਵੱਧ ਇਕੱਠ ਤੇ ਰੋਕ ਪੁਲਿਸ ਅਤੇ ਸਿਵਲ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦੀਆਂ ਸਾਂਝੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਅਨਲਾਕ-2 ਤਹਿਤ ਜਾਰੀ ਹਦਾਇਤਾਂ ਲਾਗੂ ਹੋਣਾ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣਗੀਆਂ

फगवाड़ा में सिर्फ विकास की राजनीति,आपसी भाईचारे की कायमी के लिए करेंगे काम-धालीवाल - लोग सुचेत है तथा अब पर्ची व पर्चे की राजनीति खत्म करने का दौर आ गया -फगवाड़ा शहर में 1 करोड़ 75 लाख रुपए से सडक़ो का काम शुरु,धालीवाल ने किए उदघाटन