सहायक आबकारी एवं कराधान कमिश्नर दलजीत कौर के दिशा निर्देश तहत ईटीओ भूपिंदर सिंह ईटीओ नरेंद्र को ईटीओ नरेंद्र पाल को इंस्पेक्टर अरुण जैन के निमंत्रण पर



फगवाड़ा 10 मार्च (ध्रुव कलूचा) सहायक आबकारी एवं कराधान कमिश्नर दलजीत कौर के दिशा निर्देश तहत  ईटीओ  भूपिंदर सिंह  ईटीओ नरेंद्र को ईटीओ नरेंद्र पाल को इंस्पेक्टर अरुण जैन के निमंत्रण पर यूनाइटेड अकाउंटेंट एसोसिएशन के सदस्य अध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में फगवाड़ा कार्यालय पहुंचे विभाग के अधिकारियों ने सदस्यों को बताया कि पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए एक्ट पंजाब सेटे टैक्स एक्ट 2018 तहत सभी व्यापारियों एवं व्यक्तियों जिनकी वार्षिक आय 250000 से अधिक है उन्हें इस एक्ट तहत रजिस्टर्ड होना लाजमी है उन्हें पंजाब स्टेट  टैक्स अधीन ₹200 प्रति महीना की तरफ से बनता टेक्स् सरकारी खजाने में जमा कराना होगा व्यापारियों को मार्च महीने की 22 तारीख तक विभाग की साइट इपीएसडीटी डॉट punjab.gov.in पर रजिस्टर होना आवश्यक है इसके उपरांत कानून तहत बनता ब्याज और  जुर्माना देना होगा इस मौके यूनाइटेड अकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह चार्टर्ड अध्यक्ष एवं लीगल एडवाइजर दीपक पाठक वाइस चेयरमैन मदन मोहन खट्टर कोषाध्यक्ष हरजिंदर सिंह वरिष्ठ सदस्य अशोक  पवन कुमार कुलदीप कुमार ओमप्रकाश धीरेंद्र सिंह मनीष सेठी विकास बिंद्रा लखबीर कुमार सुखविंदर कुमार नवीन चंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

ਅੱਜ ਅੰਗਹੀਣ ਅਤੇ ਬਲਾਈਂਡ ਯੂਨੀਅਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਹੰਗਾਮੀ ਮੀਟਿੰਗ ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਗੁਰਵੇਲ ਸਿੰਘ ਪੱਧਰੀ ਕਲਾਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਹੋਈ

फगवाड़ा में सिर्फ विकास की राजनीति,आपसी भाईचारे की कायमी के लिए करेंगे काम-धालीवाल - लोग सुचेत है तथा अब पर्ची व पर्चे की राजनीति खत्म करने का दौर आ गया -फगवाड़ा शहर में 1 करोड़ 75 लाख रुपए से सडक़ो का काम शुरु,धालीवाल ने किए उदघाटन

ਕੋਰੋਨਾ ਸਬੰਧੀ ਨਵੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਦੀ ਉਲੰਘਨਾ ਕਰਨ ਤੇ ਲਾਜ਼ਮੀ ਹੋਵੇਗੀ ਐਫ.ਆਈ.ਆਰ-ਡੀ.ਸੀ ਪੂਰੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਧਾਰਾ 144 ਲਗਾ ਕੇ ਪੰਜ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਤੋਂ ਵੱਧ ਇਕੱਠ ਤੇ ਰੋਕ ਪੁਲਿਸ ਅਤੇ ਸਿਵਲ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦੀਆਂ ਸਾਂਝੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਅਨਲਾਕ-2 ਤਹਿਤ ਜਾਰੀ ਹਦਾਇਤਾਂ ਲਾਗੂ ਹੋਣਾ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣਗੀਆਂ