पृथ्वी को स्वच्छ बनाना तथा पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधे लगाना हमारा दायित्व : एडीसी दिलजीत कौर * श्री महावीर जैन माडल हाई स्कूल में मनाया पृथ्वी दिवस


फगवाड़ा 22 अप्रैल (ध्रुव कलूचा) श्री महावीर जैन माडल हाई स्कूल माडल टाऊन फगवाड़ा के प्रांगण में पृथ्वी दिवस स्कूल प्रिंसीपल श्रीमति ताजप्रीत कौर की अध्यक्षता में मनाया गया। इन्वायरन्मेंट एसोसिएशन फगवाड़ा के सहयोग से आयोजित समागम में ए.डी.सी. श्रीमति दिलजीत कौर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। जबकि स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष श्री पदम जैन, सचिव ओम प्रकाश जैन तथा कोषाध्यक्ष अनिल जैन के अलावा एस.एस. जैन सभा के चेयरमैन देवेन्द्र जैन एवं अध्यक्ष सतीश जैन सहित पर्यावरण एसोसिएशन के महासचिव मलकीयत सिंह रघबोत्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम स्कूल प्रिंसीपल एवं प्रबंधन कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट करके उनका स्कूल प्रांगण में पधारने पर हार्दिक अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात ए.डी.सी. दिलजीत कौर ने ज्योति प्रज्जवलित करके समागम का शुभारंभ करवाया। विद्यालय के प्री-नर्सरी से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से धरती हमारी धरोहर है, जसकी रक्षा करना हमारा कत्र्वय है का संदेश दिया। छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पेंटिंग के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फेंसी ड्रेस में कक्षा प्रथम से आहान ने प्रथम, दूसरी कक्षा की अलीषा ने द्वितीय एवं तीसरी कक्षा की अंजली ने तृतीय स्थान अर्जित किया। चित्रकारी प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की प्रिया ने प्रथम, छठी कक्षा की प्रीतवीर ने द्वितीय एवं सातवीं कक्षा की निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि एडीसी दिलजीत कौर ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि यदि पृथ्वी दूषित होगी तो हमें अनेक प्रकार के रोग घेर लेंगे। अत: हमें पृथ्वी को प्रदूषण तथा कचरे से मुक्त बनाना है। साथ ही हम सभी को एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपने दायित्व को भी निभाना होगा ताकि हमारी यह यह धरती माता सुन्दर तथा स्वच्छ बनी रहे। उन्होंने स्कूल कैंपस में पौधारोपण भी किया। मुख्य अतिथि एवं स्कूल प्रबंधन कमेटी की ओर से प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्र-छत्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर मास्टर गुरमीत सिंह स्टेट अवार्डी, वरिष्ठ पत्रकार टी.डी. चावला, तारा चंद चुंबर, रूप लाल, मोहन लाल तनेजा, कुलदीप दुग्गल, कृष्ण कुमार, गुलाब सिंह ठाकुर, राम रत्न वालिया, बृजभूषण, सुधीर शर्मा, सुरिन्द्रपाल, राम लुभाया के अलावा समूह स्कूल स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।  

Comments

Popular posts from this blog

ਅੱਜ ਅੰਗਹੀਣ ਅਤੇ ਬਲਾਈਂਡ ਯੂਨੀਅਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਹੰਗਾਮੀ ਮੀਟਿੰਗ ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਗੁਰਵੇਲ ਸਿੰਘ ਪੱਧਰੀ ਕਲਾਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਹੋਈ

ਕੋਰੋਨਾ ਸਬੰਧੀ ਨਵੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਦੀ ਉਲੰਘਨਾ ਕਰਨ ਤੇ ਲਾਜ਼ਮੀ ਹੋਵੇਗੀ ਐਫ.ਆਈ.ਆਰ-ਡੀ.ਸੀ ਪੂਰੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਧਾਰਾ 144 ਲਗਾ ਕੇ ਪੰਜ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਤੋਂ ਵੱਧ ਇਕੱਠ ਤੇ ਰੋਕ ਪੁਲਿਸ ਅਤੇ ਸਿਵਲ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦੀਆਂ ਸਾਂਝੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਅਨਲਾਕ-2 ਤਹਿਤ ਜਾਰੀ ਹਦਾਇਤਾਂ ਲਾਗੂ ਹੋਣਾ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣਗੀਆਂ

फगवाड़ा में सिर्फ विकास की राजनीति,आपसी भाईचारे की कायमी के लिए करेंगे काम-धालीवाल - लोग सुचेत है तथा अब पर्ची व पर्चे की राजनीति खत्म करने का दौर आ गया -फगवाड़ा शहर में 1 करोड़ 75 लाख रुपए से सडक़ो का काम शुरु,धालीवाल ने किए उदघाटन