स्वच्छता अभियान सोसायटी (रजि.) फगवाड़ा ने बस स्टैंड पर किया पौधारोपण * थाना सिटी प्रभारी अमनदीप नाहर ने करवाया शुभारंभ * प्राकृति से छेड़छाड़ के होते हैं दुष्प्रभाव : रमन नेहरा

फगवाड़ा 19 जून (ध्रुव कलूचा) स्वच्छता अभियान सोसायटी (रजि.) फगवाड़ा की ओर से स्थानीय बस स्टैंड पर पौधारोपण करके पर्यावरण को साफ सुथरा एवं सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया। सोसायटी के चेयरमैन रमन नेहरा एवं प्रधान मदन मोहन खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान थाना सिटी प्रभारी अमनदीप नाहर विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने अपने हाथों से पौधा लगा कर सोसायटी के इस प्रयास को सराहनीय बताया तथा सभी शहरवासियों से कहा कि अपनी समर्था के अनुसार पौधारोपण अवश्य करें। चेयरमैन रमन नेहरा ने कहा कि इस वर्ष जिस तरह से मौसम में अप्राकृतिक बदलाव देखा गया है वह जंगलों की अंधाधुंध कटाई का ही परिणाम है क्योंकि प्राकृति से छेड़छाड़ का हमेशा दुष्प्रभाव ही सामने आता है। सोसायटी के प्रधान मदन मोहन खट्टर ने जहां स्वच्छता में सहयोग तथा प्लास्टिक के चीजों का उपयोग न करने की बात कही वहीं बताया कि पेड़ पौधे हवा को प्रदूषण रहित करने में भी सहायक होते हैं अत: इन्हें न सिर्फ लगाना बल्कि इनकी देखभाल करना भी बेहद जरूरी है। इस अवसर पर सचिव जसविन्द्र, अशीष गांधी, शिव कौड़ा आदि के अलावा सोसायटी के सदस्य एवं ब...