शिव सेना ने फगवाड़ा में मनाया आदित्य ठाकरे का जन्म दिन * जाति-धर्म का भेद नहीं करती शिव सेना : रुपेश धीर * कहा : बाला साहिब ठाकरे के असूलों पर पहरा देगी युवा सेना


फगवाड़ा 13 जून (ध्रुव कलूचा) शिव सेना (उद्धव बाला साहिब ठाकरे) की ओर से आज युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अदित्य ठाकरे का जन्म दिन शिव सेना के सिटी प्रधान रमन शर्मा की अगवाई में मनाया गया। जिसमें शिव सेना के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल, प्रदेश महासचिव गुरदीप सैनी के अलावा युवा सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष रुपेश धीर और उपाध्यक्ष शमशेर भारती विशेष तौर पर शामिल हुए। आदित्य ठाकरे के जन्म दिन का केक काटने के पश्चात यूथ विंग युवा सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष रुपेश धीर ने कहा कि युवा सेना राष्ट्रीय प्रमुख आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में स्व. बाला साहिब ठाकरे की विचारधारा पर पहरा देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि शिव सेना किसी जाति अथवा धर्म से कोई भेद नहीं करती। भारतीय समाज में रहने वाला कोई भी युवा बिना झिझक शिव सेना अथवा युवा सेना में शामिल हो सकता है। उन्होंने पंजाब भर के समूह युवाओं से पुरजोर अपील कर कहा कि वे युवा सेना के साथ जुड़ कर राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य ठाकरे के हाथ मजबूत करें ताकि विदेशी ताकतों की कठपुतली बनकर देश को सांप्रदायिकता का उन्माद पैदा करके अराजकता की तरफ धकेलने का प्रयास कर रही शक्तियों को नेतस्तनाबूद किया जा सके। इस अवसर पर मानिक चंद, बब्बी गोस्वामी, पुनीत कुमार, राहुल, हैरी बबलू आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

ਅੱਜ ਅੰਗਹੀਣ ਅਤੇ ਬਲਾਈਂਡ ਯੂਨੀਅਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਹੰਗਾਮੀ ਮੀਟਿੰਗ ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਗੁਰਵੇਲ ਸਿੰਘ ਪੱਧਰੀ ਕਲਾਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਹੋਈ

फगवाड़ा में सिर्फ विकास की राजनीति,आपसी भाईचारे की कायमी के लिए करेंगे काम-धालीवाल - लोग सुचेत है तथा अब पर्ची व पर्चे की राजनीति खत्म करने का दौर आ गया -फगवाड़ा शहर में 1 करोड़ 75 लाख रुपए से सडक़ो का काम शुरु,धालीवाल ने किए उदघाटन

ਕੋਰੋਨਾ ਸਬੰਧੀ ਨਵੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਦੀ ਉਲੰਘਨਾ ਕਰਨ ਤੇ ਲਾਜ਼ਮੀ ਹੋਵੇਗੀ ਐਫ.ਆਈ.ਆਰ-ਡੀ.ਸੀ ਪੂਰੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਧਾਰਾ 144 ਲਗਾ ਕੇ ਪੰਜ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਤੋਂ ਵੱਧ ਇਕੱਠ ਤੇ ਰੋਕ ਪੁਲਿਸ ਅਤੇ ਸਿਵਲ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦੀਆਂ ਸਾਂਝੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਅਨਲਾਕ-2 ਤਹਿਤ ਜਾਰੀ ਹਦਾਇਤਾਂ ਲਾਗੂ ਹੋਣਾ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣਗੀਆਂ