फगवाड़ा वासियों को नए साल का तोहफा,19.50 लाख रुपए से बनने वाली बांसावाला बाजार की सडक़ का विधायक धालीवाल ने किया उदघाटन -नया साल समूची मानवता के लिए खुशीयों से भरे नवजीवन का संदेश ले कर आए-बलविंदर सिंह धालीवाल

फगवाड़ा 31 दिसंबर (ध्रुव कलूचा) फगवाड़ा में विकास ही विकास का संक्लप लेकर राजनीति में आए हलका विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आईएएस) ने साल के अंतिम दिन भी विकास कार्य की शुरुआत कर पुराने साल को अलविदा कहते हुए शहर में आने वालों को नए साल का तोहफा देते हुए मुख्य बाजार बांसावाला बजार के 19.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली नई सडक़ के काम का उदघाटन किया। बता दे कि मुख्य बाजार में अधिकांश रुप में एनआरआई ग्राहकों का काफी आना जाना था। पर सडक़ काफी खस्ता हालत में होने के कारण उन पर बुरा प्रभाव पड़ता था तथा दुकानदारों को भी काफी परेशानी होती थी। इस मौके विधायक धालीवाल ने कहा कि राज नही सेवा सिर्फ कहने से नही होती,विकास का दिखावा विकास नही होता। कांग्रेस ने शहर में विकास पर करोड़ो रुपए खर्चे गए है तथा जो विकास हो रहा है, लोगो को नजर आ रहा है,विरोधीयों की गारंटी वो नही लेते। वो इस बात को दावे के साथ कह सकते है कि लोगो ने जो विश्वास उन पर जता कर उनको अपना मुख्य सेवादार बना कर हलके के विकास की जिम्मे...